scorecardresearch
 
Advertisement

आ रहा महातूफान अम्फान, 11 लाख सुरक्षित स्थानों पर, देखें ताजा हालात

आ रहा महातूफान अम्फान, 11 लाख सुरक्षित स्थानों पर, देखें ताजा हालात

तूफान से निपटने के लिए पश्चिम बंगाल और ओडिशा सरकार ने युद्ध स्तर पर तैयारियां की हैं. केंद्र सरकार ने भी दोनों राज्यों को पूरी मदद का भरोसा दिया है. ओडिशा के तटीय इलाके से 11 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है. जबकि पश्चिम बंगाल के तटीय इलाके से 3 लाख लोगों को शेल्टर होम में भेजा गया है. समुद्री तूफान के दोपहर में दीघा तट से टकराने के आसार हैं. भारत के समुद्र तट से टकराने से पहले ही सुपर साइक्लोन ने अपनी विनाशकारी लीला दिखानी शुरू कर दी है. पश्चिच बंगाल और ओडिशा के आसमान पर काली घटाएं छाई हैं. आंधी के साथ बारिश का दौर तेज होने लगा है, मतलब हर गुजरते लम्हे के साथ तूफानी खतरा और करीब आता जा रहा है. देखें ये रिपोर्ट.

Keeping in view the landfall of Cyclone Amphan, all the operations at the Kolkata Airport will be suspended till 5 am on Thursday, including special flights for the COVID-19 pandemic. Earlier, the state carried out one of the biggest evacuation drives, moving over three lakh citizens to safer places before the cyclone hit the coast of West Bengal.

Advertisement
Advertisement