जंग की ही तरह राजनीति में भी सब जायज है, यही वजह है कि दो बाहुबली जिनकी आपसी जंग ने कभी बिहार में राजनीति की नई इबारत दबंगई के साथ लिखी थी वो न सिर्फ एक नाव पर है बल्कि दोनो की पत्नियाँ भी एक साथ एक जिले की दो विधानसभा क्षेत्रों से एक साथ मैंदान में है.