scorecardresearch
 
Advertisement

एमएस धोनी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, फैन्स को भावुक कर गया ये VIDEO

एमएस धोनी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, फैन्स को भावुक कर गया ये VIDEO

क्रिकेट की दुनिया में जिस आदमी ने कई अध्याय जोड़े, जिसने क्रिकेट को अपने तरीके से पढ़ा और गढ़ा,उस खिलाड़ी ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी. महेंद्र सिंह धोनी अब कभी भी ब्लू जर्सी में क्रिकेट के मैदान पर नहीं दिखेंगे, उनके सन्यास के साथ ही क्रिकेट का एक जीता जागता युग ढल गया. महेंद्र सिंह धोनी ने इंस्टाग्राम में पोस्ट कर खुद के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है. अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में एमएस धोनी ने साथ ही एक वीडियो भी डाला है. क्रिकेट प्रेमियों और धोनी के फैंस को वीडियो भावुक कर गया.

MS Dhoni announced his retirement from international cricket on Sunday. The former India captain brings down the curtain to a 16-year-long international career wherein he won major International Cricket Council (ICC) trophies, including the 2011 World Cup. MS Dhoni also posted a video in his Instagram post. Watch video.

Advertisement
Advertisement