मुजफ्फरनगर में हिंसा की आग तो थम गई है, लेकिन सियासत की आग थमने का नाम नहीं ले रही है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में खासी पकड़ रखने वाले आरएलडी चीफ चौधरी अजित सिंह ने समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव को यूपी का नरेंद्र मोदी बताया है. उन्होंने मुजफ्फरनगर दंगों के लिए सपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया और बीजेपी पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाया.