सोमवार को यूपी सीएम अखिलेश ने अपने कैबिनेट का विस्तार किया है. चार नए मंत्री कैबिनेट में शामिल किए गए हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि भ्रष्टाचार के आरोप में बर्खास्तगी के बाद वापसी करने वाले गायत्री प्रसाद प्रजापति को कैबिनेट में जगह दी गई है. मुलायम ने नए मंत्रियों को बधाई दी और कहा कि ये फैसला पार्टी और खुद सीएम का है.