उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चहेते चेहरों का टिकट कटा तो समाजवादी पार्टी के अंदर की खटपट फिर सुनाई देने लगी. खिसियाए सीएम ने आनन-फानन में शिवपाल के दो करीबी मियां-बीबी से मंत्री पद छीन लिए.