समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश की अपनी ही सरकार पर भड़क गए. उन्होंने कहा कि सरकार के काम में लेटलतीफी हो रही है. मुलायम ने कहा, योजनाएं तो बन रही है, लेकिन पूरी नहीं हो पा रही हैं. उन्होंने सवाल किया कि शिलान्यास के वक्त ही किसी भी प्रोजक्ट के उद्घाटन की तारीख तय क्यों नहीं हो जाती.