कांग्रेस से गच्चा खाने के बाद मुलायम सिंह का बीजेपी प्रेम अब छुपाये नहीं छुप रहा है. नेताजी ने सरेआम संसद के बीचोबीच मनमोहन सिंह को जमकर लताडा और बीजेपी की तरफ दोस्ती का हाथ बढा दिया. बीजेपी ने भी मुलायम सिंह का हाथ झटकने की बजाय थामने के ही संकेत दिये हैं.