मुंबई में पब की आग ने 14 लोगों की जान ली तो इसके पीछे लापरवाही और बदइंतजामी का लंबा सिलसिला निकला. पब में ना तो आग बुझाने के इंतजाम थे और ना ही सुरक्षित बाहर निकलने का रास्ता. आजतक की टीम ने देश के तमाम बड़े शहरों में जाकर जायजा लिया कि पब और क्लब पार्टी करने के लिए कितने सुरक्षित हैं. देखें- ये पूरा वीडियो.