मुंबई में पहाड़ की चट्टान खिसकने से हड़ंकप मच गया है. घाटकोपर और साकीनाका के बीच असल्फ़ा इलाके में पहाड़ का एक हिस्सा टूट कर नीचे आ गिरा. दोपहर क़रीब डेढ़ बजे हुए इस हादसे में दर्जन भर झोपड़ियां दब गईं. अभी तक एक आदमी के मारे जाने की पुष्टि हुई है