संजय दत्त के खिलाफ मुंबई के अंधेरी कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट, फिल्म निर्माता शकील नूरानी ने लगाया है जान मारने की धमकी देने का आरोप. 2013 के इस मामले में संजय दत्त के हाजिर नहीं होने पर कोर्ट ने जारी किया वारंट, फरवरी में नूरानी के वकील ने दी थी याचिका. संजय दत्त की ओर से आधिकारिक बयान- वकील और हमारे बीच भ्रम की वजह से ऐसी नौबत आयी, जल्द करेंगे सुधार. मुंबई से जुड़ी दूसरी बड़ी खबरें भी देखें.