शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में बीजेपी पर निशाना साधा है. शिवसेना ने आरोप लगाया है कि बीजेपी कलंकित नेताओं को आश्रय दे रही है. इसके अलावा सामना में लिखा गया है कि अगर बीजेपी को गुंडो के बल पर ही चुनाव जीतना है तो साफ सुथरी छवि का दिखावा क्यों कर रही है. बीएमसी चुनाव को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच तालमेल तह है. बीजेपी ने कुल 14 उम्मीदवारों की लिस्ट बनाई है. लेकिन शिवसेना के प्रॉपर्टी टैक्स से लोगों को रिझाने की कोशिश से बीजेपी खफा हो गई है.