नोटबंदी को लेकर उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी पर निशाना साधा कहा, नोटबंदी जानबूझकर बनाया हुआ संकट. ऐसे दिखाया गया जैसे सब चोर हैं. बीएमसी चुनावों के लिए कांग्रेस ने जारी किया विजन डॉक्यूमेंट 700 स्कैवयर फीट तक के घरों का प्रॉपर्टी टैक्स नहीं बढ़ाने का एलान किया.कांग्रेस ने 20 रुपए में मनपा थाली मुहैया कराने का वादा किया. इसके अलावा झुग्गियों में रहने वाले लोगों को लुभाने की कवायद फेसबुक पर महाराष्ट्र की जनता से बात करेंगे सीएम फड़णवीस. घोषणा पत्र को लेकर जनता की राय लेंगे और घोषणा पत्र के लिए पहले मिस्ड कॉल मुहिम शुरू कर चुकी है बीजेपी अवर सिटी अवर एजेंडा दिया था नाम.