दिवाली की भीड़भाड़ में छुट्टी मनानेवालों बस कंडक्टरों पर गाज गिरी है. बेस्ट ने 916 कंडक्टरों को नौकरी से निकाल दिया है. उधर, बेस्ट कर्मचारियों की 8 घंटे काम करने की मांग वाली याचिका खारिज हो गई है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने कर्मचारियों की अपील की रद्द कर दी. साथ में देखिए मुंबई की और खबरें.