बीजेपी बनाम शिवसेना की जंग में फड़नवीस की चेतावनी. आजतक से कहा, BMC भ्रष्टाचार में शामिल शिवसेना. जांच के बाद होगी कार्रवाई. बीएमसी चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सीएम फडणवीस ने शिवसेना को दी रावण की उपाधि...कहा, बीएमसी चुनाव में बीजेपी रावण की लंका खत्म करेगी. सामना में शिवसेना ने सीएम फडणवीस पर साधा निशाना. लिखा, राज्य के मुख्यमंत्री बेलगाम हो गए हैं.