वक्त है उन शहीदों को सलाम करने का, जिन्होंने देश पर अपनी जान कुर्बान कर दी. एटीएस चीफ हेमंत करकरे के साथ अशोक काम्टे और विजय सालस्कर उन शहीदों में शामिल हैं, जिन्होंने शुरुआती घंटों में ही खुद को कुर्बान कर दिया. 26/11 पर विस्तृत कवरेज | वीडियो | फोटो | शहीदों को श्रद्धांजलि दें