आतंक के ज़ख़्म झेल चुकी मुंबई में पुलिस कितनी चुस्त है इसका नमूना बुधवार की शाम देखने को मिला. 6 हथियारबंद नौजवान सरेशाम लाखों का सोना लूट कर चलते बने. वारदात से  पहले उन्होंने धमाके किए लेकिन पुलिस का देर तक कहीं  पता नहीं था.