समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझने के लिए बड़ी डिग्री, ऊंचे ओहदे औऱ पैसे की जरूरत नहीं है. मुंबई में गजरे बेचने वाली 55 साल की एक महिला 8 घंटे बारिश में खड़ी रही ताकि कोई इंसान खुले हुए मेन होल में ना गिर पड़े जबकि इस महिला का खुद का घर इस बारिश में बह गया था. देखें ये वीडियो.
Amid incessant rains and floods, Mumbai saw an awe inspiring picture. In an act of bravery and humanitarianism, a 50-year-old woman stood for eight hours in rain on a waterlogged road to warn commuters about a manhole. Watch the video.