मुंबई में गोरेगांव रेलवे स्टेशन पर 22 साल की एक युवती पर तेजाब फेंका गया.चौंकाने वाली बात ये है कि लड़की पर महीने भर के अंदर दूसरी बार तेजाब फेंका गया है. आरोपी तक पहुंचने के लिए पुलिस फिलहाल स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का सहारा ले रही है. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक लड़की स्टेशन पर टिकट लेने के लिए खड़ी है. इसी बीच उसपर तेजाब फेंक बदमाश फरार हो जाता है.