भारत का दुश्मन नंबर एक हाफिज सईद आखिरकार आधिकारिक तौर पर आजाद हो गया. बीती रात लाहौर में उसकी नजरबंदी खत्म कर दी गई. जश्न में बकायदा उसने दो दो केक काटे और फौरन हिंदुस्तान के खिलाफ जहर उगलना शुरु कर दिया.