scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई की जानलेवा सड़कों से सरकार बचाओ

मुंबई की जानलेवा सड़कों से सरकार बचाओ

रविवार को मुंबई में सड़क का गड्ढा एक युवक के लिए मौत का सबब बन गया. यहां 47 साल के एक ऑटो चालक की सड़क के गड्ढे के चलते मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब ऑटो ड्राइवर पंचमलाल निर्मल सवारी लेकर अंधेरी ईस्ट से बांद्रा ईस्ट जा रहा था. वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर सर्विस लेन पर पानी भरा होने के चलते उसे गड्ढा नहीं दिखा और ऑटो अचानक बड़े से गड्ढे में गिर गया. हादसे में ऑटो ड्राइवर की जान चली गई.

On Friday evening, an autodriver became the latest casualty of potholes when his auto flipped after hitting a crater in Bandra-east. Panchamlal nirmal, a resident of Juhu galli and an auto driver in Mumbai for 20 years, was crushed under the weight of the auto.

Advertisement
Advertisement