मुंबई के बांद्रा स्थित महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) बिल्डिंग में सोमवार को भीषण आग लग गई. बचाव अभियान के लिए दमकल विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. दमकल विभाग के बचावकर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. बचाव कार्य जारी है. घटना के विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा है. जिस बिल्डिंग में आग लगी है, उसकी छत पर 100 लोग फंसे हैं जिन्हें निकालने का काम जारी है. इससे पहले मुंबई में ही ताजमहल और डिप्लोमैट होटल के पास चर्चिल चैंबर बिल्डिंग में आग लगी थी. दमकल के कर्मचारियों ने 14 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला था. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे.
A massive fire has broken out in Mahanagar Telephone Nigam Limited (MTNL) building in Bandra. At least 100 people are feared trapped on a balcony, officials have said. Fourteen fire engines and other equipment, including a robot van and an ambulance, is engaged in fire fighting, he said. No injuries or casualties have been reported. The department has declared it as a Level-4 fire.