आज तक के शो दंगल में मुंबई में बांद्रा स्टेशन पर जुटी मजदूरों की भीड़ के लिए कौन जिम्मेदार है मुद्दे पर चर्चा के दौरान जेडीयू नेता अजय आलोक ने कहा कि वहां पर भाड़े की भीड़ जुटाई गई. जेडीयू नेता ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बांद्रा स्टेशन पर पैसे देकर प्रवासी मजदूरों को बुलाया गया. इन सबके बीच मुंबई में लॉकडाउन होने के बाद भी बांद्रा स्टेशन पर मंगलवार को जुटी भीड़ को लेकर एक वीडियो सामने आया है. आज तक के पास मौजूद इस वीडियो से ये इशारा मिलता है कि स्टेशन के बाहर जुटी भीड़ अचानक, अनजाने में नहीं जुट गई थी. वीडियो को देखने के बाद ये सवाल खड़ा होता कि वो कौन था जिसने इन लोगों को समय तय कर के स्टेशन पर जुटने के लिए कहा था. देखिए, जेडीयू नेता अजय आलोक और क्या-क्या कहा.
JDU leader Ajay Alok slammed the gathering of migrant workers at Bandra railway station in Mumbai and called it a planned event. While speaking on Aaj Tak show Dangal, Ajay Alok accused the local representative of fanning protest in Mumbai for their personal goals. He said the crowd was gathered by giving money to them. There is a possibility that none of them was a migrant labourer out of them, he added.Listen in to him here.