आग की तस्वीरों में आप धू-धूकर जलती बस देख सकते हैं. पहली तस्वीर शिमला की है जहां पारा शून्य से नीचे है लेकिन यहां लगी आग से एक गांव के 56 घर जलकर खाक हो गए. बर्फ की चादर से ढका शिमला को अब धुएं के गुबार ने घेर लिया है. दूसरी तस्वीर मुंबई के अंधेरी इलाके की है जहां बीच सड़क पर एक बस में भीषण आग लग गई. आग इतनी बेकाबू थी कि पास में खड़ी कार भी आग की चपेट में आ गई. शॉट सर्किट को बस में आग लगने की वजह बताया जा रहा है.