scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई: रिहायशी इलाके में अजगर घुसने से मचा हड़कंप, देखें वीडियो

मुंबई: रिहायशी इलाके में अजगर घुसने से मचा हड़कंप, देखें वीडियो

मुंबई के बोरीवली इलाके में उस वक्त दहशत फैल गई. जब एक 10 फीट का अजगर रिहायशी इलाके में घुस आया. अजगर को देखते ही इलाके के लोगों में अफरातफरी फैल गई और वन विभाग के अधिकारियों को अजगर पकड़ने के लिए बुलाया गया. इसके बाद किसी तरह वन विभाग के अधिकारी अजगर को पकड़ने में कामयाब हुए. लेकिन इस अजगर ने कुछ देर के लिए लोगों को अपने-अपने घरों में कैद होने पर मजबूर कर दिया.

A 10-feet-long Indian rock python was found in residential area of borivali, Mumbai. The python was rescued by volunteers of Plant and Animals Welfare Society after the startled residents called them up for help. Watch video.

Advertisement
Advertisement