सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच संभालने के बाद सीबीआई एक्शन में है.सुशांत के घर लगभग CBI की 28 से 30 लोगों की टीम मौत के दिन को रीक्रिएट करने के लिए पहुंचे हैं. इस पूरी प्रक्रिया का वीडियो बनाया जा रहा है. सीबीआई और फॉरेंसिक की टीम के साथ सुशांत के कुक नीरज और दोस्त सिद्धार्थ पिठानी भी मौजूद हैं. क्राइम सीन के फोटोग्राफ और एक्सपर्ट्स जिन्होंने क्राइम सीन का विश्लेषण किया था उनके भी फोटोग्राफ सीबीआई के पास हैं. इस समय 14 जून के दिन को हुबहू बनाने की कोशिश की जा रही है. देखें वीडियो.