महिला वकील पल्लवी पुरकायस्थ की हत्या में चौकीदार को दोषी करार दिया गया है. मुंबई की अदालत ने हत्या समेत सभी धाराओं में चौकीदार सज्जाद अहमद को दोषी पाया है. मामले में सजा का ऐलान 3 जुलाई को होगा. पल्लवी की हत्या अगस्त 2012 में हुई थी.