मुंबई में ट्रैफिक समस्या से निपटने के लिए जल्द ही शहर को सी प्लेन का तोहफा मिलने वाला है. जुहू इलाके से उड़ान भरकर सी प्लेन सीधे गिरगांव चौपाटी तक जाएगा. 25 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 60 मिनट में तय होगी. एक बार में 9 पैसेंजर सवार हो सकते हैं. एक ओर का किराया होगा 750 रुपए.
Mumbai firm launches seaplane service