'गृहमंत्री आर आर पाटिल को शर्म नहीं आती. महाराष्ट्र की माताओं और बहनों से विनती है कि वो चूड़ियों से भरा डब्बा पाटिल को भेजें, ताकि वो इस्तीफा दे दें.' ऐसा कहना है एमएनएस सुप्रीमो राज ठाकरे का. मुंबई गैंगरेप के मुद्दे पर राज ठाकरे ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री पर ऐसा हमला बोला कि मर्यादा की सारी हदें पार कर दीं. राज ठाकरे ने आरआर पाटिल को एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार का 'कुरियर सर्विस' तक बता डाला.