मुंबई पर फिर बारिश का कहर टूटा है.लगता है हर बारिश में डूब जाना मुंबई की नियति बन गई है. मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगड और रत्नागिरी में भारी बारिश जारी है. इससे आम जन-जीवन और सड़क यातायात प्रभावित हुआ है. हालांकि मेट्रो ट्रेन और हवाई सेवाएं विलंब के साथ जारी रहीं. शनिवार की बारिश से सड़कों का पानी निकला नहीं कि रविवार रात की बारिश ने मुंबई को फिर से लबालब कर दिया. नाला सोपारा, पालघर, मीरा रोड, भायंदर, ठाणे, रोहा, पनवेल, मानगांव और मंदनगढ़ के कुछ हिस्सों में कई इलाकों में जलभराव की सूचना मिली है. पानी भर जाने की वजह से लोगों को यातायात में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
Incessant rains in parts of Maharashtra disrupted normal life with rivers flowing above the danger mark. With no respite from heavy rains since last two days, normal life has taken a hit across Mumbai, Thane and Palghar districts. Rail services across Central and Harbour line have been thrown off track due to excessive waterlogging across numerous railway stations. Locals are facing huge inconvenience in commuting from one place to another. Watch this video for more details.