मुंबई पर मौसम फिर से आंखे तरेर रहा है, समंदर में पानी की ऊंची ऊंची लहरे उठ रही है और लग रहा है कि कहीं फिर पानी का प्रकोप शहर पर ना टूट पड़े. अगले कुछ वक्त में मुंबई और करीबी इलाकों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. उधर सायन पनवेल हाईवे पर फिर गड्डों में गिरकर एक बाइक सवार की मौत हो गई. इससे पहले कल्याण में गड्डों में गिरने के बाद के हादसों में पांच लोग पहले ही जान गंवा चुके हैं.