नवी मुंबई के आईटीसी फोन को एक महिला ने उड़ाने की धमकी दी है. जैसे ही इस बात की खबर आई होटल को खाली कराने का आदेश दे दिया गया. होटल फार्रच्चून के डायरेक्टर ललित ने बताया कि हमने इस धमकी की सूचना पुलिस कमिश्नर को दे दी है.