लिफ्ट एक बच्चे के लिए मौत का सबब बन गई. घंटे भर तक मौते से चली जंग में आखिरकार एक मासूम जान की हार हुई. वाकया मुंबई का है, सागर दृष्टि कांप्लेक्स में सोमवार को एक बच्चे की लिफ्ट में फंसकर दर्दनाक मौत हो गई.