कमला मिल कंपाउंड में हुक्का बार से आग लगी थी. ये खुलासा फायर ब्रिगेड की रिपोर्ट से हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक मोजो बिस्त्रो बार में सर्व किए जा रहे हुक्कों की वजह से आग लगी. खास बात ये है कि फायर ब्रिगेड की इस रिपोर्ट में आजतक के सहयोगी चैनल इंडिया टुडे टीवी की एक रिपोर्ट का भी जिक्र किया गया है. चैनल की रिपोर्ट में मोजो बिस्ट्रो रेस्तरां की ग्राहक गिशा मेहरा ने कहा था कि उन्होंने सबसे पहले मोजो में ही आग को देखा था.