scorecardresearch
 
Advertisement

जानलेवा लापरवाही पर कठघरे में BMC!

जानलेवा लापरवाही पर कठघरे में BMC!

मुंबई आग हादसे में हुआ है बड़ा खुलासा....14 लोगों की जिंदगी छीन वाली ये आग जिस वन अबव नाम के रेस्टोरेंट में लगी थी...उसमें गड़बड़ी का खुलासा हुआ है...बीएमसी के मुताबिक-वन अबव को रेस्टोरेंट का लाइसेंस 2016 में दिया गया था...लेकिन उसे रूफ टॉप रेस्टोरेंट चलाने का लाइसेंस नहीं दिआ गया था...इसके बावजूद इस साल उसने बगैल लाइसेंस के रूफ टॉप यानी इमारत की छत पर भी रेस्टोरेंट शुरू कर दिया था....बीएमसी का दावा है कि इस बारे में पहले की कार्रवाई शुरू की जा चुकी थी...सवाल ये है कि बीएमसी ने अगर कार्रवाई शुरू कर दी थी तो उसके बाद भी रेस्टोरेंट कैसे चल रहा था...जिसकी वजह से मुंबई में इतना बड़ा हादसा हो गया...हादसे में खुशबू नाम की महिला की भी मौत हो गई...जिसकी बर्थ-डे पार्टी में ये हादसा हुआ

Advertisement
Advertisement