मुंबई में एक बार फिर जानलेवा लापरवाही सामने आयी है. मामला कुर्ला के हार्बर लाइन का है. वहां एक युवक ने दौड़ती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहा. ट्रेन से झटका लगने के बाद युवक प्लेटफॉर्म पर ही गिर पड़ा. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है. गनीमत रही कि उस वक्त प्लेटफॉर्म पर RPF के जवान भी मौजूद थे. उन्होंने तुरंत युवक को ट्रेन से दूर खींच लिया.