मुंबई के रिहाइशी इलाके कांदिवली ईस्ट के लोगों की नींद सुबह सुबह भागो तेंदुआ आया की आवाज़ के साथ खुली. इस इलाके में तेंदुआ के घुस आने से हड़कंप मच गया. तेंदुआ यहां वहां घूमता रहा और लोग दहशत के मारे छिपते रहे. वन विभाग के लोगों ने तेंदुए को ट्रैंक्युलाइजर गन से बेहोश कर काबू में किया.