मुंबई में सुबह एक बडा़ हादसा होने से टल गया, जब एक लोकल ट्रेन पटरी से उतर गई. स्टेशन पहुंचते ही गाड़ी के 2 डब्बे पटरी से नीचे उतर गए. वेसे इस घटना के कोई भी हताहत तो नहीं हुआ, पर इस रूट पर गाडि़यों के आवागमन में कुछ देर तक बाधा आई.