मुंबई के भुलेस्वर इलाके मे देर रात एक ज्वैलरी के कारखाने में लुटेरों ने जमकर लूटपाट की. कर्मचारियों के मुताबिक देर रात जब वो सोने के जेवरों की पॉलिश का काम कर रहे थे तभी लुटेरे आ धमके और चाकू की नोक पर लूटपाट करने लगे.