आजतक के कार्यक्रम मुंबई मंथन के पहले सेशन की शुरुआत 'कहां गया विपक्ष' से हुई. इस सेशन में मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने अपनी बात रखी. राज ठाकरे से सवाल किया गया कि क्या वह बीते कुछ साल में एंटी गुजराती इमेज पर काम कर रहे हैं? आखिर क्यों वह बुलेट ट्रेन जैसे प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे हैं? ठाकरे ने कहा कि देश में रेलवे की समस्या को दूर करने के लिए 1 लाख करोड़ रुपये की जरूरत है. इस पैसे से भारतीय रेल पूरी तरह से दुरुस्त हो सकती है. ठाकरे ने कहा कि यदि अहमदाबाद को बुलेट ट्रेन की जरूरत है तो क्यों उसकी इस जरूरत के लिए पूरे देश को हाशिए पर रखा जाए. यह कर्ज का बोझ सिर्फ अहमदाबाद नहीं उठाएगा. इसका भार पूरे देश के ऊपर पड़ना तय है. ठाकरे ने कहा कि आखिर क्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार या महाराष्ट्र जैसे राज्य इस कर्ज के नीचे दबें. लिहाजा उनकी कोशिश होगी कि वह महाराष्ट्र में बुलेट ट्रेन की एक ईंट भी नहीं लगने देंगे.