मुंबई मंथन आजतक 2017 के पहले सत्र में साहिल जोशी ने पूछा कि आखिर उन्होंने हाल में बनाए अपने एक कार्टून में दाऊद इब्राहिम और नरेन्द्र मोदी को एक साथ क्यों दिखाया? राज ठाकरे ने कहा कि इस कार्टून के जरिए उनकी कोशिश एक व्यंग्य देने की थी. ठाकरे ने कहा कि उनकी जानकारी के मुताबिक 2019 चुनाव के लिए बीजेपी सरकार की तैयारी है कि वह दाऊद को पाकिस्तान से भारत लेकर आएंगे और दावा करेंगे कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इतने दशकों के बाद उसे भारत लाने में सफलता पाई है. राज ठाकरे ने बताया कि दरअसल दाऊद इब्राहिम खुद चाहता है कि वह भारत आ जाए. ऐसा इसलिए कि उसका स्वास्थ ठीक नहीं है और वह अपनी जिंदगी के आखिरी पल भारत में गुजारना चाहता है.