मुंबई मंथन के सेशन 'यंगिस्तान का दम' में 'भारतीय राजनीति में वंशवाद एक सत्यता है...' के सवाल पर बीजेपी की पूनम महाजन ने कहा, कभी-कभी ऐसा होता है कि परिवार में पिता कि विरासत बच्चों को ढोना पड़ता है. वंशवाद और विरासत में अंतर है. वंशवाद के चलते क्या लोगों को राजनीति में आने को लेकर आसानी होती है के मुद्दे पर कांग्रेस की परिणीति शिंदे ने कहा कि यह सत्य है. ऐसा होता है. लोग चुनाव लड़ते हैं, तो वंशवाद में गलत क्या है. हालांकि वंशवाद का लाभ लेने वाले लोगों को तुलना का शिकार भी होना पड़ता है.