मुंबई मंथन के 'क्यूं डूबती है मुंबई?' सेशन में गेस्ट सुचेता दलाल ने कहा कि मुंबई नगरपालिका को मेट्रो के लिए जमीन लेने में समस्या नहीं आती है. लेकिन बाढ़ और पानी के निपटारे के लिए उसे जमीन की समस्या नजर आने लगती है. वहीं मुंबई के पुलिस कमिश्नर अजोय मेहता ने कहा कि मुंबई में बाढ़ और पानी निकासी की समस्या बहुत बड़ी है. इसे ठीक करने के लिए पूरा ड्रेनेज सिस्टम बदलना होगा.