मुंबई मंथन आजतक के पहले अहम सत्र में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने शिरकत की. इस दौरान उनसे पूछा गया कि 2019 चुनावों में केंद्र में और महाराष्ट्र में कौन जीतेगा? इस पर पवार ने कहा कि जनता बदलाव चाहती है, इन चुनावों के बाद राज्य और केंद्र दोनों में परिवर्तन होगा. देखें- शरद पवार से ये खास बातचीत.
In Mumbai Manthan Sharad Pawar said that there would be a change of government in 2019 election.