मुंबई मैराथन के 16वें संस्करण में रविवार को देश-विदेश से आए हजारों लोगों ने हिस्सा लिया. सीएसटी स्टेशन के समीप से शुरू हुई यह दौड़ फ्लोरा फाउंटन, वानखेड़े स्टेडियम, बाबूल नाथ मंदिर, जसलोक हॉस्पिटल, महालक्ष्मी वरली सी लिंक, माहिम चर्च, सिद्धिविनायक मंदिर, नेहरू साइंस सेंटर होते हुए फिर सीएसटी स्टेशन पर ही खत्म हुई. यह पूरी दूरी करीब 42 किलोमीटर की है. इस दौरान लोगों ने इसमे बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. देखें वीडियो.
Thousands of people who came from all over India and abroad took part in the 16th edition of the Mumbai Marathon. The race starting from CST station, go through Flora Fountain, Wankhede Stadium, Babul Nath Temple, Jaslok Hospital, Mahalaxmi Worli Sea Link, Mahim Church, Siddhivinayak Temple, Nehru Science Center and end at CST station. This entire distance is about 42 kilometers. During this time people took part in this.