महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन हो गया है. बीजेपी 25 सीटों पर और शिवसेना 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सीट शेयरिंग के ऐलान के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उद्धव ठाकरे को कहा शुक्रिया. कहा कि दूर हुए सारे मतभेद और शिवसेना ने बड़ा दिल दिखाया. शाह ने कहा कि समान विचारधारा वाली पार्टियों का साथ मिलने से फायदा मिलता है. बीजेपी शिवसेना गठबंधन पर मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरूपम का निशाना. कहा, पहले बुरी तरह लड़ते रहे और अब गठबंधन कर लिया.
In Maharashtra, the alliance between the BJP and the Shiv Sena for the Lok Sabha elections has been done. BJP will contest 25 seats and Shiv Sena will contest 23 seats. After the announcement of seat sharing, BJP President Amit Shah Said all differences has been resolved and the Shiv Sena showed great heart. Shah said that meeting with the same ideology parties benefits from getting together. Mumbai Congress President Sanjay Nirupam targets BJP Shiv Sena alliance and Said fighting badly first and now they are combined.