मुंबई के एक क्लब में एक मॉडल ने जन्माष्टमी के पावन मौके पर मक्खन की जगह दही हांडी में शराब उड़ेल दी वो भी सबके सामने. दही-हांडी में शराब उड़ेलने वाली इस मॉडल का नाम सुरभि है. बताया जा रहा है कि इस मॉडल ने जन्माष्टमी के मौके पर मुंबई में अपने एलबम के लॉन्च पर बिना किसी की परवाह किए दही हांडी में शराब डाल दी और फिर मस्ती करने लगी.