रविवार से आम मुंबईकर अब मोनो रेल के शानदार सफर का लुत्फ ले रहे हैं. सुबह 7 बजे से ही मोनो रेल को आम जनता के लिए खोल दिया गया. लोग भी मोनो रेल के पहले सफर का मजा लेने के लिए भारी तादाद में स्टेशन पहुंचे. मुंबई अब धीरे-धीरे अपनी नई लाइफलाइन की ओर बढ़ रही है, और लोग भी उसका गवाह बनने के लिए बेकरार नजर आए.