गुरूवार को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में देश ने 40 जवानों को खो दिया. इससे देश में आक्रोश और गम भरा हुआ है. शनिवार को मुंबई के नालासोपारा में हमले के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया है. करीब 150 प्रदर्शनकारी ट्रैक पर उतर आए. प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए और आतंकवादियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की. रेलवे पुलिसकर्मी यात्रियों को पटरियों से हटाने की कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान आसपास के इलाके में भी दुकानें बंद हो गई हैं. इसके बाद मुंबई लोकल ट्रेन सेवा को नालासोपारा और विरार स्टेशन के बीच रोक दिया गया है.
on Saturday Mumbai local trains is completely put on halt between Nalasopara and Virar station, as thousands of protestors came on tracks against the Pulwama attacks. The protestors are raising slogans against Pakistan and demanding immediate action against the terrorist. The railway police is trying hard to remove the passengers from the railway tracks. Not just local trains but even shops are shutdown in Nalasopara.