मुंबई के वाशी रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दरअसल, पनवेल की ओर जा रही लोकल ट्रेन में बुधवार सुबह आग लग गई. आग पेंटोग्राफ में लगी. जिसके बाद पूरे वाशी रेलवे स्टेशन खाली कराया गया. ट्रेन में आग लगने के बाद तुरंत लोकल ट्रेन को खाली कराया गया. इसके साथ ही पूरे वाशी रेलवे स्टेशन को खाली कराया गया. आग को बुझाने से पहले रेलवे स्टेशन की बिजली की आपूर्ति भी काट दी गई थी.
On Wednesday, during rush hour a Panvel-CSMT local caught fire at Vashi station. No injuries have been reported. The incident took place at around 9:30 am. Local services running on harbour line were delayed for 10 minutes. Heavy smoke was seen rising in the pantograph (apparatus on the roof of an electric train, tram or electric bus to collect power through contact with an overhead line) after overhead equipment tripped upon the Harbour line at Vashi station of Mumbai.